पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? How to Check PF Balance

Amit Kumar Sachin

Updated on:

क्या है PF

PF यानि प्रॉविडेंड फंड एक प्रकार का रिटायरमेंट फंड है। यह रिटायरमेंट के बाद जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है। एक तरह से इसे सोशल सिक्‍युरिटी कवर भी कहते हैं। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन संगठित क्ष्‍ेात्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इम्‍पलाइज प्रॉविडेंट फंड एक्‍ट, 1952 के तहत प्रॉविडेंट फंड की सुविधा मुहैया कराता है। अगर किसी कंपनी या संस्‍थान में 20 या इससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं तो ईपीएफ एक्‍ट के तहत कंपनी को कर्मचारियों को पीएफ बेनेफिट देना होगा।

मंथली पीएफ कंट्रीब्‍यूशन 

ईपीएफ एक्‍ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्‍लस डीए का 12 फीसदी पीएफ अकाउंट में जाता है। वहीं कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्‍लस डीए का 12 फीसदी कंट्रीब्‍यूट करती है। कंपनी के 12 फीसदी कंट्रीब्‍यूशन में से 3.67 फीसदी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जाता है। बाकी 8.33 फीसदी कर्मचारी इम्‍पलाइज पेंशन स्‍क्‍ीम में जाता है।

पीएफ के फायदे 

पीएफ रिटायरमेंट फंड है। लेकिन आप जरूरत पड़ने पर घर खरीदने, बच्‍चो की शिक्षा, इलाज के लिए और पीएफ का कुछ हिस्‍सा निकाल सकते हैं। इस तरह से आप जरूरत पड़ने पर पीएफ से पैसों का इंतजाम भी कर सकते हैं।

60 दिन से अधिक समय तक बेरोजगार रहने पर निकाल सकते हैं पूरा पीएफ 

अगर किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है और वह 60 दिन से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है तो वह अपने पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे केस में ईपीएफओ उसके पीएफ क्‍लेम का सेटलमेंट कर देगा। नौकरी में रहते हुए कर्मचारी अपने पीएफ का पूरा पैसा नहीं निकाल सकता है।

58 साल की उम्र में मिलेगा पीएफ का पैसा 

कर्मचारी जब 58 साल की उम्र में रिटायर होता है तब उसके पीएफ का पूरा पैसा मिल जाता है।

अब PF के बैलेंस की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध 

अब इम्‍प्‍लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPFO) ने मेंबर इम्‍प्‍लॉई के लिए पीएफ डिडक्‍शन और बैलेंस जानने की पेपरलेस सुविधा शुरू कर दी है। अब आपको अपने PF डिडक्‍शन जानने के लिए सैलरी स्लिप का इन्‍तजार करने की जरूरत नहीं है।अब आप ऑनलाइन  मोबाइल या कम्‍प्‍यूटर के जरिए आप तुरंत PF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए मेंबर इम्‍पलॉई का UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर इम्‍पलॉयर द्वारा जनरेट होना जरूरी है। साथ ही आपके UAN का बैंक अकाउंट, पैन और आधार से लिंक होना भी जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 4 तरीके जिनसे आप मिनटों में अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

EPFO पोर्टल पर जाकर

– अगर आपका अकाउंट UANसे लिंक है तो आप EPFO पोर्टल पर अपनी PF पासबुक देख सकते हैं।

– ऑनलाइन PF बैलेंस जानने के लिए आपको सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।

– उसके बाद ‘Our Services’ कॉलम में ‘For Employees‘ पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें मेंबर पासबुक पर क्लिक करना होगा।

 

– अब नए खुले पेज पर आपको आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा।

-इसके बाद आपका पासबुक उम्बेर दिखेगा उस पर क्लिक कीजियेगा तो आपका पासबुक पीडीऍफ़ में डाउनलोड होने लगेगा | इस पीडीऍफ़ में आपके PF से सम्बंधित साडी जानकारी उपलब्ध होगी |

EPFO ऐप

– आप अपने फोन में EPFO का m-epf ऐप डाउनलोड करके भी PF बैलेंस जान सकते हैं।
– ऐप में मेंबर पर और उसके बाद बैलेंस/पासबुक पर क्लिक करें।
– उसके बाद अपना UAN व रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
– इसके बाद आपका पीएफ बैलेंस शो होने लगेगा।

मिस्‍ड कॉल देकर

– आप केवल एक मिस्‍ड कॉल देकर भी PF बैलेंस जान सकते हैं।
– इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस्‍ड कॉल करनी होगी।
– इसके बाद आपको मैसेज के जरिए PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

मैसेज के जरिए

– आप मैसेज भेजकर भी PF बैलेंस जान सकते हैं।
– साथ ही आपको अपने लेटेस्‍ट PF कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन की भी जानकारी मिल जाएगी।
– मैसेज के जरिए PF बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO पर रजिस्‍टर्ड होना चाहिए।
– इसके लिए आपको 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।
– मैसेज में आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा। यहां ENG का मतलब भाषा से है, जिसमें आप बैलेंस जानना चाहते हैं। अगर आपको किसी दूसरी भाषा में पीएफ बैलेंस जानना है तो आपको दूसरी भाषा डालनी होगी।
– मैसेज के जरिए आप यह जानकारी 10 भाषाओं हिन्‍दी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्‍नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में पा सकते हैं।
– इसके अलावा यहां UAN का मतलब अंग्रेजी में UAN लिखने से ही है। आपको UAN नंबर नहीं डालना है।

Leave a Reply