आरबीआई ने जारी किया 10 रुपये का नया नोट, पुराने नोट रहेंगे मान्य

Amit Kumar Sachin

Updated on:

आज यानि 5 जनवरी को रिजर्व  बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने  को 10 रुपये का नया नोट जारी कर दिया। नया नोट चॉकलेटी ब्राउन कलर का है। हालांकि आरबीआई के अनुसार 10 रुपये के पुराने नोट पहले की तरह ही चलन में रहेंगे । इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है |

कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर

नोट के आगे की तरफ पहले की तरह ही गांधी जी की तस्वीर होगी, जबकि नोट के पिछले हिस्से में कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी है। नोट के पिछले हिस्से में ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी लगा है। इस नोट की एक और खासियत यह है कि इसमें सीरियल नंबर बढ़ते क्रम में है। यानि सबसे पहले नंबर का आकार सबसे छोटा और इसी तरह आगे नंबरों का साइज बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने 1 अरब 10 रुपये के नए नोट छाप लिए हैं ताकि यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो पाएं।

नकली नोटों पर लगाम लगाना मुख्य  उद्देश्य

10 रुपये के नोट में आखिरी बार बदलाव साल 2005 में हुआ था जब 10 रुपयें के नोट में काफी सारे बदलाव किए गए था। रिजर्व बैंक इससे पहले 50 और 500 रुपये को नोटो में भी बदलाव कर चुका है। इसके अलावा सरकार 200 और 2,000 रुपये का नया नोट भी जारी कर चुकी है। नोटों में यह बदलाव नकली नोटों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

 

नए नोट के फीचर्स

पीछे की तरफ के फीचर्स
1.नोट की छपाई का साल बाईं तरफ।
2.स्वच्छ भारत का लोगों और स्लोगन।
3.कोणार्क सूर्य मंदिर की फोटो।
4.देवनागरी लिपी में 10 लिखा है।

आगे की तरफ के फीचर्स
1.नए नोट में 10 देवनागरी लिपी में भी लिखा है।
2. बीच में गांधी जी की तस्वीर लगी है।
3. महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और आरबीआई का चिह्न है।
4. दाहिने हिस्से में अशोक स्तंभ बना है।
5. नए नोट में बेहतर सिक्यॉरिटी फीचर मौजूद हैं।
6. सीरियल नंबर का आकार बढ़ते हुए क्रम में है।

Leave a Reply